कविता :चुहिया रानी
चुहिया रानी चुहिया रानी ,
क्यों हो तुम इतनी सयानी |
बिल्ली से तो तुम डरती हो ,
शेर के ऊपर तो तुम चढ़ती हो |
सब के घर में तुम रहती हो ,
बिल में तुम छुपती हो |
चुहिया रानी चुहिया रानी ,
क्यों तुम हो इतनी सयानी |
नाम : सूरज कुमार
कक्षा : 4th
सेंटर : अपना स्कूल , धामीखेड़ा
No comments:
Post a Comment