मेरी यात्रा
मेरा नाम राम सिंह है | मैं कक्षा 8th का विद्यार्थी हूँ | हमने आगरे में ताजमहल का नाम सुना था और उसकी फोटो देखी थी | लेकिन यह नहीं सोचा था कि मैं आगरा घूमने जा पाऊँगा और वहां पर ताजमहल देखूंगा | लेकिन मुझे आगरा जाने का मौका मिल गया और मैंने वहां पर ताजमहल , बुलंद दरवाजा , जोधा का महल , लालकिला आदि देखा , जिन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा | मेरा मन हो रहा था कि मैं वहीँ पर रुक जाऊं , लेकिन मैं अकेले कैसे रुक सकता था ? साथ में कोई तो होना ही चाहिए था | कुछ भी हो मैं दो दिन रुका बहुत मजा आया सभी लोगों के साथ आगरा घूमने में | यदि इस तरह का मौका फिर कभी मिला तो मैं जरुर जाऊंगा .........................|
नाम : राम सिंह
कक्षा : 8th
स्कूल : स्वामी विवेकानंद
विद्यालय
आगरा तो वाकई बहुत सुन्दर जगह है...
ReplyDelete'पाखी की दुनिया' में भी तो आइये !!
ब्लागजगत पर आपका स्वागत है ।
ReplyDeleteसंस्कृत की सेवा में हमारा साथ देने के लिये आप सादर आमंत्रित हैं,
संस्कृतजगत् पर आकर हमारा मार्गदर्शन करें व अपने
सुझाव दें, और अगर हमारा प्रयास पसंद आये तो संस्कृत के
प्रसार में अपना योगदान दें ।
यदि आप संस्कृत में लिख सकते हैं तो आपको इस ब्लाग पर लेखन के लिये आमन्त्रित किया जा रहा है ।
हमें ईमेल से संपर्क करें pandey.aaanand@gmail.com पर अपना नाम व पूरा परिचय)
धन्यवाद
" भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप को तथा आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामना. यहाँ भी आयें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.upkhabar.in
ReplyDelete