Thursday, March 24, 2011

शीर्षक : भालू आया

भालू आया 
भालू आया भालू आया ,
नाच दिखाता भालू आया | 
ढोल बजाता भालू आया ,
भालू आया भालू आया | 
भालू नाच दिखाता है ,
फिर अपने दांत दिखाता है | 
यदि भालू की मुच्छ न होती ,
तो हम पहना देते उसको धोती |




नाम : कमल कुमार 
कक्षा : 2th  
सेंटर : अपना स्कूल , लोधर 
         भट्ठा

3 comments: