भालू आया
भालू आया भालू आया ,
नाच दिखाता भालू आया |
ढोल बजाता भालू आया ,
भालू आया भालू आया |
भालू नाच दिखाता है ,
फिर अपने दांत दिखाता है |
यदि भालू की मुच्छ न होती ,
तो हम पहना देते उसको धोती |
नाम : कमल कुमार
कक्षा : 2th
सेंटर : अपना स्कूल , लोधर
भट्ठा
वाह नन्हें .....बहुत अच्छे
ReplyDeleteबहुत बढ़िया,शाबास!
ReplyDeleteBahut sundar.
ReplyDeleteहोली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं।
धर्म की क्रान्तिकारी व्याख्या।
समाज के विकास के लिए स्त्रियों में जागरूकता जरूरी।