Monday, March 21, 2011

शीर्षक : चिड़िया

 चिड़िया 
चिड़िया की एक बात निराली,
जब खेतों में होती थी हरियाली | 
आसमान में चिड़ियाँ उडती जाती ,
चूं-चूं  कर के गीत सुनाती |


दाना चुगती पीती पानी ,
करती रहती अपनी मनमानी |



नाम : अमन कुमार 
कक्षा ; 4th 
सेन्टर: अपना स्कूल 
             धामी खेडा

No comments:

Post a Comment