जीवन का आधार जल है |
जल है तो बेहतर कल है|
जल नहीं तो मरना पल-पल है|
बूँद -बूँद करना संचय जल का ,
युवा, ब्रद्ध , माताओं , बहनों,
अब तो मानों कहना ,
प्रथ्वी की अमूल्य धरोहर जल है ,
यदि न हुआ संरक्षित जल,
तो मुश्किल होगा मिलाना जल ,
सोच हर पल , और हर वक्त,
नाम: स्नेह कुमारी
कक्षा: 7
अपना केंद्र, कानपुर
No comments:
Post a Comment