Monday, March 8, 2021

काले बादल

 

काले - काले बादल आते | 

प्यारे- प्यारे बादल आते | 

रंग- बिरंगें बादल आते | 

चादर ओढ़े बादल आते | 

कैसे तुम आते हो | 

कैसे तुम जाते हो | 

कभी सूरज को, 

कभी चंदा को 

अपने साथ लाते हो | 


नाम: मुस्कान 

कक्षा: 2 

अपना स्कूल, सम्राट 

No comments:

Post a Comment