Meetings were held on 5th June (Apna Skool Sarad)and 6th June at Dedupur centres. Apna Skool members (Sunita Ji, Mukesh bhai ,Kuldeep bhai, Abhishek bhai) discussed the rights of labourers, as well as the health and education of girls, in detail. After this, discussed the Right to Education Act in detail and how to obtain admission in Subhash Chandra Bose boys and Kasturba Gandhi girls residential Schools Bihar. Discussed about labour card of all the labourers, ration card, and other documents like Aadhaar, opening of a bank account.
Tuesday, June 10, 2025
Meeting with the brick kilns' migrant workers(5 & 6 June 2025)
Thursday, June 5, 2025
World Environment Day 2025
5 जून ,विश्व पर्यावरण दिवस पर अपना स्कूल कानपुर (उत्तर प्रदेश) और बिहार के सभी केंद्रों पर बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया गया। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि पेड़ लगाना कितना जरूरी है। अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो हमें ऑक्सीजन कैसे मिलेगी और बारिश भी समय पर नहीं होती है जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए अगर हमें धरती को बचाना है तो दुनिया के हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए। आज का दिन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह होना चाहिए, जैसे हम होली और दिवाली मनाते हैं। इसी तरह हमें विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाना चाहिए। हर घर से सभी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए। आज अपना स्कूल केंद्र के बच्चों ने एक-एक पेड़ लगाया है।अपना स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर चित्र बनाये और पेड़ लगाये।पिछले साल 5 जून को लगाए गए पेड़ों की देखभाल की जा रही है । देखा गया कि सभी पेड़ हरे-भरे हैं और बच्चे उन्हें समय पर पानी देते हैं, उनकी सुरक्षा करते हैं और पेड़ों की देखभाल करते हैं।बिहार और झारखंड के दोनों केंद्रों अपना स्कूल पिपरा रजौली केंद्र और अपना स्कूल कनीकेंड झारखंड केंद्र पर बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया गया।बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर चित्र बनाये और पेड़ लगाये।
Birthday and annual function 2025 celebration at Apna Skool Bihar centres.
Children's birthday and annual function program was celebrated at Apna Skool Gambhirpur and Chiraiya, Bihar Centres on 2nd and 3rd June. Parents of the children also participated in the children's birthday and annual function and enjoyed the colourful programme presented by their children. The children sang four songs and performed a play on 'Beti Bachao, Beti Padhao'. The children danced to Bhojpuri and Hindi songs. After that, the children celebrated their birthday by cutting the cake. On the children's birthdays, all the Children were given a Ludo as a gift from Vijaya Didi ji.