कभी नहीं संघर्ष से ,
इतिहास हमारा हार ,
बलिदान हुए जो वीर जवा,
उनको नमन हमारा,
बिना मतलब के वीरों ने
दुर्बल को नहीं मारा ,
जो शहीद हुए है सरहद पर,
उनको नमन हमारा ,
उनको राहों पर हम उन्हें ,
चलना सिखायेंगें ,
उनकी गाथा को कल ,
ये बच्चे गायेंगे,
जन - जन क है प्यारा ,
नाम: रानी
कक्षा : 7
अपना स्कूल, ततियागंज
No comments:
Post a Comment