आलू बोला मुझको खालू ।
मैं तुमको मोटा कर दूँगा ।
पालक बोला मुझको खालू ।
फिर मै तुमको ताकत दूँगा ।
यह कर रह था गोभी , मटर , टमाटर।
गोभी , गाजर , भिंड्डी भी तैयार है ।
अगर खाना भी चाहते हूँ तो ।
आजा मेरे सब्जी राजा ।
आके मुझे बिना पकाए खाजा ।
नाम : राजा
कक्षा: 2nd
अपना स्कूल , सम्राट सेंटर , कानपुर
No comments:
Post a Comment