बंधक बनाकर झारखण्ड और झाँसी (यू.पी.) के मजदूरों से वी.आई.पी/शिव शक्ति ईट भट्ठा सरसौल में काम लिया जा रहा था। मजदूरों की इस बेबसी की जानकारी "अपना स्कूल " (जागृति बाल विकास समिति) के कार्यकर्ता को हुई ,तो उन्होंने नर्वल के एस डी एम को जानकारी दी और "अपना स्कूल " की ओर से 50 किलो चावल भी मजदूरों में वितरित किये।
श्रम विभाग ने 24 घंटे के अंदर मजदूरों के बकाया भुगतान का नोटिस दिया तथा भुगतान न करने पर भट्ठा मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
झारखण्ड के 22 मजदूरों का बकाया भुगतान दिनाँक 29/06/17 को कर दिया है।
No comments:
Post a Comment