Saturday, November 12, 2011

कहानी : खरगोश और कौआ

 खरगोश और कौआ 
बहुत समय पहले की बात है | एक कौआ था , उसका एक मित्र था खरगोश | वह उसके साथ रोज खेलने के लिए जंगल जाता था | एक दिन खरगोश खेलते - खेलते एक नाले में गिर गया | कौआ ने कहा कि अब मई क्या करूँ | तभी वहां से एक हाथी आता दिखाई दिया | कौए ने हाथी से कहा कि वह खरगोश को नाले बाहर निकाल दे | हाथी ने कि पहले वह मुझे केला खिलाय तभी मई खरगोश को बाहर निकलेगा | कौआ जल्दी से एक केले के पेड़ के पास गया और केला तोड़ लाया | जब वह रास्ते से आ रहा था तभी उसे एक घोड़े ने रोक लिया और कहा कि ये केला कहाँ लिए जा रहे हो | कौए ने जबाब दिया कि ये केला मै हाथी के लिए ले जा रहा हूँ | घोड़े ने कहा कि पहले मेरे  पैर से काँटा निकाल दो फिर चले जाना | कौए ने जल्दी से काँटा निकाल दिया | फिर वह सीधे हाथी के पास गया | उसने हाथी को केला दिया | पहले हाथी ने केला खाया फिर खरगोश को सूंड से नाले के बाहर निकाल दिया  इस कहानी से हमें ये शिक्षा मिलती है कि हमें सभी कि मदद करनी चाहिए | 
                                                                                                                                          धन्यवाद

नाम : काजल 
कक्षा : 5th  
सेंटर : अपना स्कूल , धामीखेड़ा 
 

No comments:

Post a Comment