Monday, April 11, 2011

शीर्षक : मैं सबका जीवन

 मैं सबका जीवन 
पेड़ हूँ मैं पेड़ हूँ .........., 
कितना सुन्दर पेड़ हूँ | 
सबको ऑक्सीजन देना मेरा काम ........,
कार्बनडाईऑक्साईड देना आपका काम |
फल-फूल देता मैं तुमको...........,
मेरी छाया भाती सबके मन को | 
कितना अच्छा पेड़ हूँ ,
पेड़ हूँ मैं पेड़ हूँ  ........| 
बस मेरा एक ही सन्देश ...... ,
शायद आ जाये आपको होश  | 
यदि ज्यादा दिन हो आपको जीना . ,
 तो बीड़ी , सिगरेट मत पीना ........| 
 पेड़ - पौधे और अधिक लगाओ ,
 अपना जीवन और बढ़ाओ  .....|

  

नाम : शंकर कुमार 
कक्षा : 7th  
सेंटर : अपना स्कूल 
         कालरा प्रथम



 

No comments:

Post a Comment