Pages

Friday, March 5, 2021

तितली

 

तितली रानी तितली रानी. 

तुम कहाँ से आई हो. 

पंख तुम्हारे रंग- रंगीले. 

पंख चुराकर लाई हो. 

तुम फूलों से रस चुराती. 

अपनी भूख मिटाती. 

तुम्हें देखकर सब लोग दौड़े. 

तुम तुरंत दौड़ जाती हो. 

तितली रानी तितली रानी. 

तुम कहाँ से आई हो. 

नाम: रानी 

कक्षा: 7th

अपना स्कूल कालरा-3rd 


No comments:

Post a Comment