कविता : बस्ता
बस्ता बेहद भारी है, 
कैसी यह लाचारी है।
उठाना इसे मजबूरी है, 
पढ़ना बहुत जरुरी है ।
नाम -  हालीदा  
कक्षा - 2 
अपना स्कूल पनकी पड़ाव  
कविता :धोबी 
धोबी आया ,धोबी आया 
साथ में अपने थैला लाया
थैले में  गंदे कपड़े लाया 
धो -धो कर उनको चमकाया 
घर -घर कपड़ों को पहुचाया
धोबी आया ,धोबी आया ।
नाम -अलका 
कक्षा - 4 
अपना स्कूल धामीखेड़ा 
 
 
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment