पर्यावरण 
आज पर्यावरण दिवस है , और आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि ग्लोबल वार्मिंग बढती जा रही है , इसे कम कैसे किया जा सकता है ? अब क्या कम होगा ? जो कम होना  था , वो वह हो चुका | यदि आज सभी धरती को बचाने के लिए इतने उत्सुक हैं तो यह बताएं आप लोगों कि उत्सुकता पहले  कहाँ चली गयी 
थी ? आप लोग 5 जून को ही क्यों मनाते हैं ? मैं तो चाहता हूँ कि प्रत्येक दिन ही हम सभी मिलकर पर्यावरण दिवस मनाएं , यदि ऐसा पहले से ही करते और हर एक परिवार के लोग मिलकर प्रत्येक परिवार कम से कम 5-5  पौधे लगाते रहते तो शायद आज यह नौबत नहीं आती |
 नाम : आशीष सिंह 
No comments:
Post a Comment