नेता जी हैं बड़े निकम्मे 
नेता जी हैं बड़े निकम्मे ,
गरीब को बहुत सताते हैं | 
नेता जी कुर्सी पाते ही , 
जनता को भूल जाते हैं |  
गरीब बैठते हैं जमीन पर ,
नेता जी सोते हैं बेड पर | 
गरीब के घर में पड़ा है सूखा ,
उनका बच्चा मरता भूखा | 
नेता जी हैं घूस के प्यासे ,
गाँव में बूढ़े रातों-दिन खांसे |
आओ प्यारे साथी आओ ,
हम सब मिल एक आवाज लगाओ | 
गरीबी को दूर भगाओ ,
नेता जी को मार लगाओ | 
भ्रष्टाचार से मुक्ति पाओ ,
जीवन को खुशहाल बनाओ | 
नाम :  रामसिंह 
कक्षा :  8th  
स्कूल : स्वामीविवेका नन्द विद्यालय 
           लोधर , मंधना , कानपुर 
 
No comments:
Post a Comment