फूल 
फूल हैं ये फूल हैं , 
कितने सुंदर फूल हैं | 
रंग-रंगीले फूल हैं , 
चाँद की तरह फूल हैं | 
कितनी खुशबू देते हैं ,
सारी बगिया महका देते हैं |
धूप लगे तो खिल जाते हैं ,
हवा चले तो खुशबू फैलाते हैं | 
फूल हैं ये फूल हैं ,
कितने प्यारे फूल हैं | 
नाम : अंकित कुमार 
कक्षा : 4th 
सेंटर  : अपना स्कूल 
          धामीखेड़ा
प्यारी कविता , चौथी कक्षा के फूल ने लिखी है ..
ReplyDelete