टिम -टिम करते आसमान में,
इनको देखो तो लगता है, 
जग मे सबसे न्यारे हैं। 
नीले - पीले  कुछ चमकीले,
ये तो प्यारे- प्यारे हैं। 
गिंनती नहीं है तारो की,
हो सेना जैसे हजारों की। 
रात  भर ये जगते हैं,
सबसे  बातें करते हैं। 
न जाने सूरज मामा से ये क्यों इतना डरते है, 
फिर भी देखो आसमान हरदम हॅसते रहते हैं। 
नाम - नंदिनी 
कक्षा - 4 
(अपना स्कूल तातियागंज)


