Pages

Friday, August 29, 2014


नाम:  चन्दन कुमार
पिता:  उमेश मांझी          माता: उर्मिला देवी
कक्षा:  12                 उम्र: 20 साल
भाई:   2                 बहन: 5
पता:  ग्राम मोह्ह्दी नगर, पोस्ट: मोह्ह्द्दी नगर, थाना: हलसी, जिला: लखीसराय , बिहार
खेती:  कुछ भी नहीं
स्कूल: धनराज सिंह इंटर कालेज, सिकन्दरा, जमुई, बिहार
स्कूल नामांकन क्रमांक संख्या:    564
रूचि: पेंटिंग, मूर्ति बनाना तथा डांस करना अच्छा लगता है

चन्दन की सामाजिक और आर्थिक परिस्थिति बहुत ही ख़राब है. बिहार में इन्हें महा-दलित कहा जाता है. चन्दन ने अपनी प्राथमिक पढाई कक्षा 5 वीं तक अपना स्कूल कालरा ब्रिक फिल्ड में रहकर पूरी की है. पढाई में चन्दन शुरू से बहुत अच्छा रहा है उसकी खुद की रूचि थी की वो पढाई करे. चन्दन ने बताया की जब उसके माता-पिता के सामने कोई समस्या आ जाती है तो वो परेशां हो जाता है, उसे बहुत खराब लगता है की वो अपने घर वालों की मदद नहीं कर पाता है. सबसे ज्यादा समस्या ये है की पिता जी के ऊपर बहुत कर्जा है जो अदा नहीं हो पा रहा है. चन्दन बताता है की कभी कभी तो मन करता है की पढाई छोड़कर कुछ काम धाम करे तो घर वालो की मदद हो जाएगी। पर यही सोच कर नहीं कर पाता हूँ की इतने वर्षों की मेहनत को कैसे छोड़ दू, घर वालों की मुझसे बहुत आशा है। मै भी पूरी कोशिश कर रहा हूँ की उनकी आशा को पूरी करू. इसीलिए मेहनत करके पढ़ रहा हूँ। आप सभी का सहयोग मिला तो निश्चित तौर पर मै सफल होऊंगा और घर वालों की मदद कर पाउँगा.