फल और सब्जियां 
हरा , मुलायम सबसे सस्ता ,
है ये हरे पालक का  पत्ता .....|
हैं ये गाजर नारंगी और पीली, 
मीठी मीठी और रंग रंगीली ..|
दातों को ये मजबूत है बनाती ,
आँखों की ये है ज्योति बढ़ाती |
शहरों में भरा है पानी बदबूदार, 
करता है ये हम सबको बीमार .|
हम जीवन का एक लक्ष्य बनाये, 
पेड़ पौधे हम सब सदा लगायें....|
 नाम : पिंटू कुमार 
कक्षा : 1st 
सेंटर : अपना स्कूल , सरन भट्ठा